लातेहार गुरूवार की शाम जिले के मनिका प्रखंड के एसबीआई रोड स्थित शराब दूकान मे लाल रंग की अपाची बाइक पर सवार तीन अज्ञात नकाबपोश अपराधियो के द्वारा लुट की घटना को अंजाम देने के बाद जहां मनिका पुलिस अपराधियो की धर पकड़ की जुगाड़ मे लगी हुई थी ।वही दुसरी ओर घटना की सूचना पाकर लातेहार से पहुंची उत्पाद विभाग के दरोगा सोनू साहू खेत खाये गदहा मार खाये जो रहा वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए सरेआम शराब दुकान के कर्मी चेतन कुमार को लात घुंसो के साथ डंडे से जमकर पिटाई कर लूट की घटना का खुन्नस भयभीत कर्मी पर ही निकालते दिखे।
चेतन ने भी स्वीकार किया है कि उत्पाद दारोगा आते ही मुझे 8-10 थप्पड़ मारा व लाठी से पिटाई की।आवासीय क्षेत्र होने के कारण उत्पाद विभाग के दरोगा की उक्त कारवाई से आसपास मे रहने वाले घरो के बच्चे सहित महिलाओ मे दहशत का माहौल बन गया।उत्पाद विभाग के उक्त दरोगा द्वारा शराब दुकान मे सरेआम आम लोगो की मौजूदगी मे कर्मी की पिटाई की कवरेज कर रहे स्थानीय पत्रकारो पर भड़क गये ।उत्पाद विभाग के दरोगा सोनू साहु इतना ही पर नही रूके रात होने के बावजूद बगैर महिला सिपाही के किराने की दुकान खुलवाकर महिला से पूछताछ के दौरान शराब की बोतल भी ढूंढने लगे ।

आसपास के घरो के चहारदिवारी झांकते फिरते रहे मानो अपराधी घटना का अंजाम देकर बगल के घरो मे ही छिपे बैठे हो। उत्पाद विभाग के उक्त दरोगा की करतूत से आवासीय क्षेत्र मे रहने वाले ग्रामीणो मे रोष व्याप्त है। गौरतलब हो कि शराब दुकान मे अपराधियो के द्वारा बीते वर्ष जुलाई अगस्त माह मे तीन सप्ताह के अंदर दो बार गोली चालन की घटना को अंजाम दिया गया था। उस वक्त भी अंग्रेजी शराब दुकान के आसपास रहने वाले लोग दहशत के साये मे जीने को विवश थे।बावजूद उत्पाद विभाग ने घटना को नजरअंदाज कर दुकान मे सीसटीवी तक लगाना भी मुनासिब नही समझा।नतीजतन अपराधियो ने पुन: घटना को अंजाम देकर चलते बने।घटना के बाद जहां मनिका पुलिस अपराधियो की धर पकड़कर करने मे व्यस्त थी ।वही शराब दुकान पहुंची उत्पाद विभाग के दरोगा उल्टे शराब दुकान मे कार्यरत कर्मी की पिटाई कर आसपास रहने वाले लोगो मे दहशत का माहौल बनाती रही ।घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंचे पुर्व जिला सांसद प्रतिनिधि सहित आसपास के लोगो ने बताया की लुट की घटना से ज्यादा उत्पाद विभाग के उक्त दरोगा की करतूत से लोग दहशत मे हो गये।सभी लोगो ने उत्पाद विभाग के दरोगा की कार्यशैली पर आपत्ति जताया था
क्या कहते हैं उत्पाद
दारोगाउत्पाद विभाग के दरोगा सोनू साहू ने कहा कि घटना के बाद कर्मी बहती गंगा मे साथ धोने का प्रयास कर रहा था। इसलिए मैने उसकी पिटाई की है। विभाग मुझे चलाना है।क्या कहते हैं
उत्पाद अधीक्षक लातेहार के उत्पाद अधीक्षक रंजन तिवारी
ने कहा कि सेल्स मैन चेतन ने जितनी लूट की बात बताई थी उससे कम यानि एक लाख की जगह 30-40 हजार की ही लूट हुई है। यह सच है कि झूठ बोलने के कारण दारोगा सोनू ने उसे मारा है।