अनामिका भारती।लोहरदगा:वार्षिक माध्यमिक-2025 और इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 के अंतर्गत 14 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा अब 4 मार्च को होगी।

14 फरवरी को शब-ए-बरात के अवकाश के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं।वार्षिक मध्यमिक परीक्षा-2025 अंतर्गत 14 फरवरी 2025 को खड़िया/खोरठा/कुरमाली/नागपुरी/पंच परगनिया विषय की स्थगित हुई परीक्षा अब 4 मार्च 2025 को सुबह 9.45 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी।

वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 अंतर्गत 14 फरवरी 2025 को कम्पलसरी कोर लैंग्वेज हिंदी ‘ए’ एवं इंग्लिश ‘ए’ व म्युजिक की स्थगित हुई परीक्षा अब 4 मार्च 2025 को अपराह्न 2 बजे से अपराह्न 5.15 बजे तक होगी।

