अनामिका भारती।लोहरदगा:जनवरी-फरवरी माह में आयोजित हुए अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिताओं में जीत कर लौटे कराटे खिलाड़ियों ने उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण से मुलाकात की। इस मौके पर उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत भी मौजूद रहे।

खिलाड़ियों व कोच को उपायुक्त और उप विकास आयुक्त द्वारा प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। लोहरदगा जिला की कराटे टीम अपनी जीती हुई ट्रॉफी के साथ मौजूद रही।

इस मौके पर खिलाड़ियों ने अपने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के अनुभव साझा किए। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर हर संभव सहायता खिलाड़ियों को दी जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से निःशुल्क कोचिंग कराटे, कुश्ती, क्रिकेट आदि खेलों के लिए दी रही है।

खेल के मैदान पोटो हो खेल विकास योजना के तहत बनाये जा रहे हैं और वहाँ चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था दी जा रही है। आप सभी ऐसे बेहतर खेल का प्रदर्शन करते रहें और आगे बढ़ते रहें। कार्यक्रम में कोलकाता में जनवरी माह में आयोजित पद्मश्री विमल रॉय खुली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जिला के खिलाड़ी मौजूद रहे जिन्होंने आठ स्वर्ण पदक, 10 रजत पदक और 13 कांस्य पदक हासिल किए थे।

वहीं फरवरी माह में आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ओपन कराटे प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को भी सम्मनित किया गया जिसमें 17 खिलाड़ियों ने 24 पदक हासिल किए थे। मौके पर लोहरदगा जिला कराटे संघ के अध्यक्ष सेंसई अमित कुमार सिंह, सीएम उत्कृष्ट कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कुजरा की वार्डन मेनका प्रजापति और सीएम उत्कृष्ट कस्तूरबा बालिका विद्यालय कुडू की वार्डन राखी कुमारी मौजूद रहीं।
