spot_img
Homeजीवन मंत्रपरिश्रम ही सफलता की कुंजी है, निश्चित लक्ष्य साध कर किये गए...

परिश्रम ही सफलता की कुंजी है, निश्चित लक्ष्य साध कर किये गए परिश्रम से मनोनुकूल सफलता मिलती है:प्रवीण सिंह।

अनामिका भारती।लोहरदगा:ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल लोहरदगा के सभागार में दसवीं कक्षा के परीक्षार्थियों के लिए शुभकामना समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के पूर्व पार्षद और विद्यालय के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि व्यक्ति जैसा चिंतन करता है वैसा ही उसका विकास होता है।

इसलिए यह आवश्यक है कि आप सकारात्मक चिंतन करें और घर,परिवार, समाज राज्य तथा देश के लिए भी कुछ करने की जज्बा अपने मन में पैदा करें। उन्होंने कहा कि आप देश के भविष्य हैं। देश को विश्व पटल पर आगे ले जाने के लिए सही दिशा का निर्माण करना आपके हाथों में है।

प्रवीण सिंह ने कहा कि यह सच है कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है, परंतु परिश्रम भी एक निश्चित लक्ष्य तय करके किया जाना चाहिए तभी मनोनुकूल सफलता आपको हासिल होगी। उन्होंने छात्रों अपील करते हुए कहा कि आप अपना आचार, विचार और व्यवहार उत्तम रखें। इससे समाज में आपकी अच्छी पहचान बनेगी और आपके स्तर को देखकर लोग इस विद्यालय का ,यहां संचालित संपूर्ण गतिविधियों का और यहां की शिक्षा के स्तर का आकलन करेंगे।

विद्यालय के प्राचार्य एस के झा ने कहा कि इस विद्यालय में अध्यापन कार्य कर रहे सभी शिक्षक योग्य और अनुभवी हैं इन्हीं के मार्गदर्शन में आपने बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में जितनी फैकेल्टियाॉं मौजूद हैं उतनी फैकल्टियाॉं रांची के बड़े-बड़े सीबीएसई विद्यालयों में भी नहीं है।

छात्रों की योग्यता और रुचि के अनुसार यहाँ हम उन्हें फैकल्टी उपलब्ध कराते हैं और बेहतर से बेहतर ढंग से उन्हें शिक्षा उपलब्ध करने का निरंतर प्रयास करते हैं।वरीय शिक्षक रामचन्द्र गिरि ने कहा कि आप सभी हमारे विद्यालय के गौरव हैं। आपसे विद्यालय को काफी उम्मीदें हैं। ।

दसवीं की बोर्ड परीक्षा में छात्र सराहनीय प्रदर्शन करें इसके लिए उन्होंने शुभकामनाएं प्रदान की। शिक्षिका नीति झा ,शिक्षक विशाल साहदेव, आशीष सिन्हा और विकास कुमार साहदेव ने भी छात्रों को अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए कई प्रकार की परीक्षा से संबंधित जानकारियां प्रदान की।

RELATED ARTICLES

Most Popular