अनामिका भारती।लोहरदगा: बुधवार को पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ रामेश्वर उराँव के द्वारा बीएस कॉलेज लोहरदगा में विधायक निधि से निर्मित लाइब्रेरी भवन में कंप्यूटरीकृत ई लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। मौक़े पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज के लिए एक क्रांति है जो समाज को दिशा प्रदान करती है

इस पुस्तकालय में आधुनिक सुविधाओं से युक्त ई लाइब्रेरी और कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटरकी शुरुआत की जा रही है जिसके माध्यम से छात्र छात्राओं को डिजिटल युग की आवश्यकताओं के अनुरूप तकनीकी शिक्षा और पुस्तकालय संसाधनों का लाभ मिलेगा, ज़िले में है

विधायक निधि से बुनियादी आवश्यकताओं के साथ साथ शिक्षा स्वास्थ्य संस्कृति को भी बढ़ावा दिया जा रहा है,

ताकि सशक्त समाज की स्थापना हो सके , मौक़े पर डीसी वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी हरीस बिन जमा, डीडीसी दिलीप सिंह शेखावत, एसडीओ अमित कुमार,परियोजना निदेशक आईटीडीए सुषमा नीलम सोरेंग, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा बीएस कॉलेज प्राचार्य शशि गुप्ता,कार्यकारी ज़िलाद्यक्ष हाजी सकील अहमद, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल,

सहादत हुसैन, हाजी सिकंदर अंसारी,विशाल डुंगडुंग, संजय नायक, सम्भु प्रजापति, अरसद अयूब,सामूल अंसारी, सद्रुल अंसारी, तनवीर गौहर, सत्यदेव भगत, यूनुस अंसारी, जमील अंसारी,असलम अंसारी, कैश आलम,एनुल अंसारी,रेहान अख़्तर, नुसरत अंसारी,उल्फ़त अंसारी, ज़फ़र इमाम, दानिस अली, मुशर्रफ रजा, कमरुल इस्लाम, सूरज मुंडा, मोईज अंसारी, आदि उपस्थित थे।
