spot_img
Homeराजनितिअच्छे अंक अर्जित करने से भी जरूरी अचछा इंसान बनना है:अलीरजा अंसारी...

अच्छे अंक अर्जित करने से भी जरूरी अचछा इंसान बनना है:अलीरजा अंसारी ।

अनामिका भारती।लोहरदगा/कुड़ू: मैट्रीक परीक्षा का परिणाम विशेष महत्व रखता है। व्यक्ति के कैरियर का चुनाव करने से लेकर व्यक्तित्व के निर्माण में मैट्रीक के परिणाम का प्रभाव दिखाई देता है।इसलिए आत्मविश्वास और लगन के साथ सफलता प्राप्ति हेतू सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए।उक्त बातें आज कुड़ू प्रखंड अवस्थित पीएमश्री रा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी में मैट्रीक 2025 के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह में विद्यालय के प्र. प्रधानाध्यापक अलीरजा अंसारी ने कहीं।उन्होंने छात्रों के सफल और लंबी जीवन की कामना करते हुए उन्हें सदैव समाज और देश के विकास में अग्रसर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा जरूरी अच्छा इंसान बनने की सोच रखना है जो देश के निर्माणकारी भुमिका के लिए समर्पित हो।इसके पूर्व कार्यक्रम में विद्यालय के नौवीं कक्षा के छात्रों ने दसवीं के परीक्षार्थियों का स्वागत किया और विदाई गीत की प्रस्तुती दी। मौके पर शिक्षक संजय उरांव, प्रमेश कुमार सिंह, आदित्य कुमार वैद्य,आईसीटी इंस्ट्रक्टर सादाब अंसारी ने भी बच्चों को लक्ष्य निर्धारण कर कड़ी मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया। सभी शिक्षकों ने विदा लेने वाले बच्चों को सफल जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर सभी बच्चों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से जनरल नॉलेज की किताब उपहारस्वरूप दी गई।कार्यक्रम का संचालन ज्याउल हक अंसारी एवं धन्यवाद प्रेषण खुशमारेन मर्शिला तिर्की ने किया।मौके पर शिक्षक-शिक्षकिएं फूलमनी उरांव, समीना खातून, मोनिका उरांव, सरिता टोप्पो, बीएड प्रशिक्षु अंकिता टोप्पो, राखी टोप्पो, मैजिक बस संस्था से रितेश कुमार सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular