spot_img
Homeप्रदेशबेतला और छिपादोहर के अजय कुमार टोपों बने प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी।

बेतला और छिपादोहर के अजय कुमार टोपों बने प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी।

अख़्तर बेतला लातेहार -/बेतला टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र में वन क्षेत्र पदाधिकारी के प्रभारी रेंजर अजय कुमार टोपों को बनाया गया । वहीं बेतला प्रभारी रेंजर बनने के बाद अजय कुमार टोपों ने बेतला पहुंचा और सभी वन विभाग के कर्मीयों से मिलकर जल जंगल और जानवर को सुरक्षित रखने को लेकर कई तरह की दिशानिर्देश दिया ।

जिसके बाद बेतला इको विकास समिती के अध्यक्ष मुकेश कुमार और युवा समाजसेवी बहाउदीन अंसारी समाजसेवी मनवर अंसारी वारिस अली कलाम अंसारी बसरू अंसारी बंशी यादव प्रिंस अंसारी अकरम अंसारी फिरोज अंसारी मोरसलीम अंसारी तिगा जी के साथ साथ बेतला के युवा समाजसेवी के लोगों ने रेंजर अजय कुमारको गुलदस्ता और अंगवस्त्र देकर सम्मानित करने का काम किया और स्थानीय समस्या से अवगत कराने का काम किया । समस्या सुनकर रेंजर अजय कुमार ने कहा बेतला पर्यटकों की जगह है यहां की हर छोटी बढ़ी समस्या से अवगत होकर जल्द सभी समस्या से निजात दिलाने काम करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular