अनामिका भारती।लोहरदगा:जे.एम.एस इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल, हरमू,लोहरदगा के छात्र-छात्राओं को एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण हेतू वाइल्डवादी वाटर पार्क का भ्रमण कराया गया। जिसमें,छात्र-छात्राओं ने वहाँ के प्राकृतिक सौंदर्य एवं वहां के प्राकृतिक वातावरण को नजदीकसे देखा एवं अनुभव किया।विद्यार्थियों में इस भ्रमण को लेकर काफी उत्साह था।विद्यालय की निदेशिका सुषमा सिंह ने कहा कि इस विद्यालय द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण कराया जाता है,

जिससे की उनका मानसिक एवंबौद्धिक विकास हो सके। इसी क्रम में बीते माह उच्च कक्षाओं के विद्यार्थियों को नेतरहाट ले जाया गया था। वाटर पार्क में बच्चों ने खूब आनंद उठाया साथ ही पक्षियों के अभ्यारण्य मेंभी भ्रमण किया। उसी के निकट खेतोंमें काम कर रहे किसानों को देखकर उनके फसलों की जानकारी भी प्राप्त की। इस मौके पर विद्यालय की निर्देशका ,प्रधानाध्यापक सुरेश खलखो, उप-प्रधानाध्यापिका दीपा शिखर एवं शिक्षक – शिक्षिकाएँ भी बच्चों के साथ वाटर पार्क मे मौजूद रहे। जिसमें बच्चों ने अनुशासन का पालन करते हुए शैक्षणिक भ्रमण का आनंद उठाया और काफी नए अनुभवों को प्राप्त किया।
