अनामिका भारती।लोहरदगा:शुक्रवार को मिनरल्स एंड मिनरल्स लि. द्वारा संचालित खनन क्षेत्र बिमरला में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बालवाड़ी के अध्ययनरत बच्चों के द्वारा शिक्षिका प्रतिमा असुर व एएनएम गीता कुमारी के नेतृत्व में केक काटकर मनाया गया।

मौके पर सहायक प्रबंधक एचआर अनुज सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में लड़कियां प्रत्येक क्षेत्रों में श्रेष्ठतम प्रदर्शन कर रही हैं। अतः बेटियों को शिक्षा से जरूर जोड़ें।ज्ञातव्य हो कि सीएसआर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में इस वर्ष 2025 की थीम ‘बेहतर भविष्य के लिए लड़कियों को प्रेरित करना’ है। मौके पर डॉ. जाहिन खान, भूगर्भशास्त्री प्रत्युष राउत, खान अभियंता प्रज्ज्वल साहू, शिक्षिका प्रतिमा असुर ने भी अपने अपने विचार प्रकट कर बच्चों व अभिभावकों को शिक्षा को जरूरी बताया। साथ ही सभी ने बेटियों को हर क्षेत्र में आगे लाने की प्रेरणा दी।इस बात पर जोर दिया गया कि लड़कियों को सशक्त बनाने और उन्हें उचित अवसर दिए जाने की जरूरत है।राष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर लड़की को सशक्त, आत्मनिर्भर और निपुण महिला बनने के समान अवसर मिलें।