spot_img
Homeराजनितिकांग्रेसियों ने की जय बापू, जय भीम, जय संविधान सम्मान यात्रा ।

कांग्रेसियों ने की जय बापू, जय भीम, जय संविधान सम्मान यात्रा ।

अनामिका भारती।लोहरदगा: गुरुवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार भंडरा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में प्रखंड अध्यक्ष जुगल भगत के नेतृत्व में जय बापू, जय भीम, जय संविधान सम्मान यात्रा का आयोजन भंडरा प्रखंड के नवडीहा चौक से थाना मोड़ तक तक पदयात्रा किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से लोहरदगा कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष सुखेर भगत, कार्यकारी ज़िलाद्यक्ष हाजी सकील अहमद , प्रभारी मोहन दुबे ,युवा ज़िलाद्यक्ष विशाल डुंगडुंग मुख्य रूप से सम्मिलित हुए, सर्वप्रथम नेताओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र एवं संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि देते हुए पदयात्रा प्रारंभ किया गया। पदयात्रा में कांग्रेसियों ने संविधान की रक्षा, और डॉ अम्बेडकर और बापू के प्रति सम्मान को लेकर जोरदार नारा लगाते हुए आवाज बुलंद किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुखेर भगत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह के द्वारा संविधान रचियेता डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रति संसद में दिया गया बयान काफी निंदनीय है भाजपा आरएसएस शुरू से ही देश के संविधान के खिलाफ है और केन्द्र के सत्ता में आने के बाद रह रहकर संविधान को बदलना चाहते हैं। हाजी शकील अहमद ने कहा कि बीजेपी आम लोगों का संवैधानिक अधिकार छीनना चाहते हैं इस देश के शोषित वंचित दलित आदिवासी अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा समाज के लोगों को एक सूत्र में बांधकर संविधान हमें गर्व से जीने का अधिकार देता है। डॉ अंबेडकर का अपमान कर भाजपा आरएसएस वाले समय-समय पर अपने मंशा को उजागर करते रहे हैं, हमें पूरे देश में आम लोगों को इस बात से अवगत कराना होगा और उनके चेहरे को बेनकाब करना होगा। सभा में उपस्थित लोगों ने संविधान की रक्षा का संकल्प लेते हुए ऐसी ताकतों से आम लोगों को सतर्क रहने का आग्रह किया। प्रखंड प्रभारी मोहन दुबे ने कहा कि बीजेपी पहले संविधान पर हमला करती थी और अब संविधान निर्माता अंबेडकर जी का अपमान कर रही है अमित शाह को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए, मौक़े पर ज़िलाद्यक्ष सुखेर भगत, कार्यकारी ज़िलाद्यक्ष हाजी सकील अहमद, प्रभारी मोहन दुबे युवा जिलाध्यक्ष विशाल डुंगडुंग,प्रखंड अध्यक्ष जुगल भगत, बीस सूत्री अध्यक्ष डोमना उराँव, रेहानअख़्तर, अफताब अंसारी, दानिस अली,हरि भगत,चंदर उराँव,फगुवा उराँव,मणि उराँव,परमेश्वर उराँव,जूबी उराँव, शुभम् लाल शाहदेव, बिरसू उराँव, जुल्फान अंसारी, राजकुमार साहू, रंजन उराँव, रऊफ ख़ान, बासुदेव उराँव, जम्हीर अंसारी, रवि यादव,संतोष मुंडा, काले उराँव, लालू उराँव, रेयाज अंसारी, ईडरिस अंसारी, समीम अंसारी, हसबुल ख़ान, गुलशन उराँव, रंजन उराँव, सोहराई उराँव, हरिदास उराँव, लाल गौरीशंकर, मुमताज़ अंसारी, जमील अंसारी, हामिद अंसारी आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular