अनामिका भारती।लोहरदगा:ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल लोहरदगा में सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई । सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य एस के झा एवं सभी शिक्षकों के द्वारा सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा- सुमन अर्पित किया गया। तत्पश्चात छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षक रामचंद्र गिरि ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस जैसा देश भक्त बिरले ही माँ भारती की कोख से जन्म लेते हैं। उन्होंने कहा कि आइसीएस की परीक्षा में चौथा स्थान लाने वाले सुभाष चन्द्र बोस अपनी सारी सुख- सुविधा को त्याग कर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े और आजाद हिन्द फौज का गठन कर अंग्रेजी शासन की जड़ें हिला दी। उनके द्वारा दिया गया तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा और जय हिंद का नारा भारतीयों को संबल प्रदान करता है। ऐसे प्रतिभाशाली और साहसी देश भक्त के आदर्शों को अपनाकर हम भी देश के लिए मर मिटने का संकल्प करें यही हमारी ओर से उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।शिक्षक सुबीर कुमार ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस अदम्य साहसी और सर्वगुण संपन्न व्यक्ति थे। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। आइए हम उनके दिए नारों को हमेशा बुलंद रखने में अपना योगदान देने का व्रत लें। जयंती कार्यक्रम में सुनीता चित्तौड़ा, अपर्णा गुप्ता ,नीति झा, विशाल सहदेव, विकास सहदेव ,आशीष कुमार, राहुल रंजन ,पंकज विश्वकर्मा, एस सुजाउद्दीन राजा ,शिवानी पांडे, शिवम कुमार, शुभम कुमार, रवि कुमार सिन्हा, जावेद परवेज ,नरेश लागूरी ,अरुण शाह, मधु कुमारी, अरुण बडाईक, काजल कुमारी, राजीव कुमार ,कुमुद मिश्रा, काजल नूपुर कुमारी, जन्मजय सिंह ,अभिषेक कुमार सिंह सहित सभी शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित थे।
Our Visitor
0
3
9
1
2
0
Views Today : 27
Total views : 51176