अनामिका भारती।लोहरदगा: कुटुमू स्थित एस एस पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित चतुर्वेदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर उन्हें याद किया। श्री चतुर्वेदी ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को बताया कि यह जीवन तभी सार्थक होगा जब हम अपने समाज के लिए कुछ योगदान देंगे। विषम परिस्थिति के बावजूद नेताजी ने अच्छी शिक्षा ग्रहण की और अंग्रेजों के खिलाफ आजाद हिंद फौज का गठन कर अंग्रेजी सरकार के नीव को हिला दिया । आज हम सब लोग स्वतंत्र हैं और हम सभी के पास हरेक तरह के संसाधन है सिर्फ हम सभी को तन मन के साथ पढ़ाई करने की जरूरत है।और अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर होना है ।वहीं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं इस मौके पर मौजूद रहे। सभी ने क्रमशः नेताजी के प्रतिमा के पर पुष्प अर्पित करते हैं उन्हें नमन वंदन किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार,शिक्षिका निक्की वर्मा, सरिता कुजूर, सादिया प्रवीन, अमिता एक्का, सपना, खुश्बू,शाहजहां, मोनिका, शिफा ,रिया ,जेबा उपस्थित रही। वही विद्यालय की सहायिका सोनामती और नीलम भी उपस्थित रही।
Our Visitor
0
3
9
1
4
7
Views Today : 60
Total views : 51209