spot_img
Homeकानूनजिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर उन्हें सुरक्षित रखने की कानूनी प्रक्रिया से परिचित कराना:तरुण देवघरिया।

संवाददाता:लोहरदगा :मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय, लोहरदगा मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कानूनी जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 18 साल से कम उम्र के बच्चों को कानूनी जानकारी और सरकारी सहायता योजनाओं से अवगत कराने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पैनल वकील तरुण देवघरिया और पीएलवी कालिंदर उरांव ने बच्चों के लिए महत्वपूर्ण कानूनी अधिकार जैसे भारतीय दंड संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, चाइल्ड केयर इंस्टिट्यूशन, डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट, बाल कल्याण समिति, और बाल संरक्षण इकाई के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी समझाया कि बच्चों को कैसे अपने अधिकारों का उपयोग करना चाहिए और हम अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए कैसे क़ानून की मदद ले सकते है | कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए कानूनी प्रक्रिया से परिचित कराना था। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह, प्रीति कुमारी गुप्ता, रश्मि कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, यशोदा कुमारी, रेणु कुमारी, कविता कुमारी,सनोज कुमार साहु,नीतू कुमारी, रितेश कुमार पाठक सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular