spot_img
Homeप्रदेशकृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री ने दक्षिणी कोयल फार्मर कंपनी...

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री ने दक्षिणी कोयल फार्मर कंपनी लिमिटेड एफपीओ में कंपनी सदस्य के साथ की वार्ता ।

संवाददाता:लोहरदगा:शुक्रवार को माननीय कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का लोहरदगा जिला भ्रमण कार्यक्रम के तहत जिला कृषि कार्यालय के समीप सदर प्रखंड में दक्षिणी कोयल फार्मर कंपनी लिमिटेड एफपीओ में कंपनी सदस्य के साथ वार्ता कार्यक्रम हुई। एफपीओ के सचिव के द्वारा बताया गया कि 2019 से यह एफपीओ कार्यरत है एवं समूह के सहयोग से उन्होंने अब तक 55 लाख राशि रिवाल्विंग फंड के रूप में संग्रहित कर ली है।

साथ ही इस वर्ष उनके द्वारा नई-नई तकनीक के माध्यम से टमाटर एवं तरबूज के पाठशाला का निर्माण किया जा रहा है और नए उत्पाद के विक्रय का भी प्लानिंग किया गया है।

आने वाले समय में लोहरदगा प्रखंड में पके आम केप पैकेजिंग के साथ के व्यवसाय के ऊपर में भी जोर दिया जा रहा है। मंत्री महोदय के द्वारा उपस्थित एफपीओ महिला सदस्य के साथ उनके कृषि के विभिन्न कार्यों के ऊपर में जानकारी ली गई जिसमें पशुपालन नर्सरी, उत्पादन मुर्गी पालन आदि शामिल था। समूह के द्वारा बताया गया कि उन्होंने प्रखंड जिला स्तरीय और विभागों में सहयोग से प्राप्त प्रशिक्षण एवं जानकारी उपरांत अपने क्षेत्र में कार्य करते हुए प्रगति प्राप्त की है। आज इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी कालेन खलखो समेत अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular