हजारीबाग :- सदर प्रखंड के चानो मौजा में जीआडा को व्यवसाय करने के लिए सरकार के द्वारा खाता संख्या 15 प्लॉट 1096 की जमीन 58 डिसमिल आवंटित किया गया था,सदर अंचल को लगातार शिकायत मिल रही थी कि आस पास के कुछ भू माफिया तपका के लोग उस जमीन पर कब्जा करते आ रहे है, मिली शिकायत के बाद सदर अंचला अधिकारी मयंक भूषण जी दल बल के साथ आवंटित जमीन चानो में पहुंचे और उनके द्वारा जमीन का सीमांकन किया गया और जीआडा के द्वारा आवंटित जमीन को बाउंड्री किया गया ।
Our Visitor
0
3
9
1
4
7
Views Today : 60
Total views : 51209