spot_img
Homeप्रदेशएमएलए सविमं इंटर महाविद्यालय में 12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा हुई शुरू।

एमएलए सविमं इंटर महाविद्यालय में 12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा हुई शुरू।

संवाददाता:लोहरदगा: मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लोहरदगा में 12वीं कला और विज्ञान संकाय की प्री-बोर्ड परीक्षा का शुभारंभ हुआ। प्रथम दिवस मे अर्थशास्त्र की परीक्षा आयोजित की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह समय कुछ खास कर दिखाने का है। उन्होंने छात्रों से अधिक मेहनत कर बेहतर परीक्षा परिणाम देने की आग्रह की।

साथ ही, उत्तर पुस्तिका को साफ-सुथरा और व्यवस्थित तरीके से लिखने का सुझाव देते हुए कहा कि परीक्षकों को अंक काटने का मौका न दें। परीक्षा केंद्र में प्रीति कुमारी गुप्ता, रश्मि कुमारी,यशोदा कुमारी, ऋद्धि कुमारी, रेणु कुमारी, कविता कुमारी, सनोज कुमार साहू, नीतू कुमारी, रितेश कुमार पाठक सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular