अनामिका भारती।लोहरदगा:पतंजलि सेवा केंद्र लोहरदगा के द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2025 दिन मंगलवार को सुबह 10:00 बजे से गुरुकुल शांति आश्रम किस्को मोड़ पतराटोली में मकर संक्रांति को लेकर दही,चूड़ा,गुड़,तिल आदि का कार्यक्रम किया गया है ।सभी से आग्रह किया गया है कि इस मकर संक्रांति के पर्व में समय पर शांति आश्रम में उपस्थित हो कर कार्यक्रम का आनंद लें।
मकर संक्रांति को लेकर शांति आश्रम में कार्यक्रम कल।
RELATED ARTICLES