spot_img
Homeप्रदेश17 जनवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी शहीद पांडेय गणपत राय की...

17 जनवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी शहीद पांडेय गणपत राय की जयंती ।

अनामिका भारती।लोहरदगा/भंडरा:अमर शहीद पांडेय गणपत राय के पैतृक गांव भौंरो स्मारक स्थल में रविवार को स्मारक समिति की बैठक हुई। जिसमें आगामी 17 जनवरी को शहीद पांडेय गणपत राय की जयंती समारोह भव्यता के साथ मनाने पर चर्चा हुई। स्मारक समिति की अध्यक्ष डॉ. वंदना राय ने स्मारक समिति से जुड़े सदस्यों से कहा कि शहीद पांडेय गणपत राय की 216वीं जयंती धूम-धाम से मनायी जायेगी।शहीद पांडे गणपत राय की जयंती हर वर्ष धूमधाम से मनाना है, पर इस वर्ष यह लोगों के लिए यादगार रहेगा। वंदना राय ने कहा कि इसमें सबकी भूमिका होनी चाहिए।सभी के सहयोग से ही जयंती समारोह को सफल बना सकते हैं।

उन्होंने बताया की आगामी 17 जनवरी को आयोजित जयंती समारोह मे कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, स्थानीय विधायक सह मंत्री चमरा लिंडा, सहित कई अन्य अतिथि कार्यक्रम में भाग लेकर शहीद को श्रद्धांजलि देंगे। बैठक में शामिल स्थानीय ग्रामीणों व शहीद स्मारक समिति के सदस्यों ने अपने-अपने बातों को रखा। बैठक में मुखिया सुमन्ति तिग्गा, जगजीवन उरांव, अख्तर अंसारी, प्रकाश प्रजापति, लालदेव प्रजापति, हुमान साहू, सुभाष साहू, उमेश प्रजापति, ईश्वर साहू, परमानंद प्रजापति सहित ग्रामीण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular