आकाश कुमार दिल्ली : अब हम डिजिटल युग में जी रहे हैं, तो हमारी बहुत सारी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इससे दूर नहीं रहा जा सकता। सामान्य रूप से ध्यान देकर देखा जाए तो 1 दिन में हमारे मोबाइल पर जितने लोन कॉल्स आते हैं, उससे अधिक अननोन कॉल्स की संख्या हो जाती है और यह अननोन कॉल्स हमें कभी भी ठगी का शिकार बना लेते हैं, तो दूसरी ओर हमारे मोबाइल को भी हैक कर लेते हैं और हमें परेशानी में डाल देते हैं। ऐसी स्थिति में हमें सावधान रहना चाहिए और अननोन कॉल्स को अटेंड कभी नहीं करना चाहिए। हमेशा बना कर रखें जटिल पासवर्डध्यान दीजिए, हाल ही में नूंह के SP ने जागरूकता के लिए स्मार्टफोन और कंप्यूटर के मामले में सतर्त किया है। बताया है कि इंटरनेट से कोई भी अनजान फाइल डाउनलोड नहीं करें, ईमेल में आने वाले संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करते, काफी जटिल किस्म के पासवर्ड बनाकर रखें। किसी दूसरे सोर्स से आने वाली फाइलों को पहले एंटी वायरस से स्कैन करते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि आप कुछ भी कर लें फिर भी आपका स्मार्टफोन को हैक किया जा सकता है।विदेशी कॉल्स को हमेशा करें इग्नोरबताया गया कि विदेशी नंबर व किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आई किसी भी फोन कॉल या वीडियो कॉल न उठाएं। अगर आप ऐसा करोगे तो आपका स्मार्टफोन हैक है सकता है। ध्यान रखें कि व्हाट्सएप या ईमेल पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक को क्लिक न करें। ऐसा करने से आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं
।किसी भी प्रकार के लिंक पर नहीं करें क्लिक SP ने बताया क आप किसी भी तरह की लिंक पर क्लिक न करें, जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे पीगैसस फोन में बिना पता चले इन्स्टॉल हो जाता है। फिर पीगैसस हैकर से संपर्क करता है और कमांड करता है। वह आपके कैमरे और माइक्रोफोन को भी ऑन कर सकता है, इससे वह आसपास की गतिविधियों को देख सके। ऐसे हैकर को पकड़ना बेहद कठिन होता है।