आकाश कुमार बरवाडीह । अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पहली वर्ष गांठ पर बरवाडीह प्रखण्ड मुख्यालय के आदिशक्ति महावीर मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन व्यवसायिक समिति के अध्यक्ष दीपक राज और उनके भाई स्टाइलन फैशन प्रतिष्ठान के संचालक अनुज कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने खीर पूड़ी और सब्जी के रूप में महाप्रसाद का ग्रहण किया। दीपक राज ने बताया कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूर्ण होना हम सभी के लिए गौरव का क्षण है। इस अवसर को यादगार बनाने और राम भक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है।
इस तरह के धार्मिक आयोजनों से न केवल आस्था को बल मिलता है, बल्कि समाज में सामूहिक भावना का भी विकास होता है। भक्तों की आपार भीड़ ने पूरे आयोजन को अत्यंत हर्ष और श्रद्धा से परिपूर्ण कर दिया। हर कोई प्रसाद ग्रहण कर दिव्य अनुभूति से अभिभूत नजर आया। आयोजन को सफल बनाने में दीप्लेश सिंह उर्फ सोनू, सोनू सरदार, रिंकू सिंह, अवनीश कुमार, नरेश चौरसिया, विवेक सिंह और सुरज कुमार आदि रामभक्तो का योगदान सराहनीय रहा।