अनामिका भारती।लोहरदगा: स्वामी विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर जय श्रीराम समिति के द्वारा दो पीड़ित मरीजों को ब्लड दिया गया। जानकारी स्वरूप किस्को प्रखंड के डटमा गांव निवासी प्रदीप नायक की पत्नी सावित्री देवी सदर अस्पताल में इलाजरत एवं गुमला जिला के सिसई प्रखंड स्थित कुलंग केरी पतराटोली निवासी स्वर्गीय बिरसा उरांव की पत्नी चारों उरांव मधुर क्लिनिक पतराटोली में इलाजरत डॉक्टर ने दोनों को खून की कमी बताई परिवार के लोग काफी परेशान जय श्रीराम समिति से संपर्क किया समिति ने तत्काल पहल करते हुए समिति सदस्य स्नेह कुमार सुमन एवं संदीप केसरी ने एक-एक यूनिट ब्लड दिया l
जीवन राज मेहता ने कहा स्वामी विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर पीड़ित परिवार का सेवा सौभाग्य की बात है हमारे थोड़े से प्रयास से किसी के परिवार की खुशियां लौटे इससे ज्यादा खुशी क्या हो सकती है। प्रेमचंद भगत ने कहा जय श्री राम समिति के कार्य की जितनी सराहना करूं कम है, ऐसा सामाजिक एवं धार्मिक संगठन मैंने सुना था परंतु आज करीब से देखने का मौका मिला l समिति के लोगो का मैं आभार प्रकट करता हूं l मौके पर जीवन राज मेहता, प्रमोद सहदेव,राजेश भगत, प्रेमचंद भगत, विकास,रंजीता, गुंजन भारती,ललन नायक ,मुकेश नायक आदि लोग मौजूद थे l