spot_img
Homeस्वास्थ135वें स्वास्थ्य शिविर में 50 लोगों ने करायी अपने स्वास्थ्य की जांच।

135वें स्वास्थ्य शिविर में 50 लोगों ने करायी अपने स्वास्थ्य की जांच।

इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अब तक साढ़े छ: हजार से अधिक लोग हो चुके हैं लाभान्वित:दीपक सर्राफ़।

अनामिका भारती।लोहरदगा:सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण मे लगातार 135 वॉं सप्ताह के रविवार को सुबह 7:30 बजे से निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ,डॉ कुमुद अग्रवाल,उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल,सहसचिव संजय चौधरी एवं अनामिका भारती ने संयुक्त रूप से भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प चढ़ाकर शुभारंभ किए,और सभी ने भारत माता की जय आदि का जयकारा लगाते हुए नमन किए। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 50 लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर लाभान्वित हुए। हीमोग्लोबिन,यूरिक एसिड,ब्लड ग्रुप, शुगर, बी पी,वजन,हार्ट बीट,ऑक्सीजन लेवल आदि का निशुल्क जांच किया गया,एवं अन्य सभी प्रकार की स्वास्थ जांच पैथोलॉजी के माध्यम से आधे ख़र्च में ही कराई जाती है,जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा की जीव सेवा ही नारायण सेवा है, लगातार यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अब तक 6500( साडे छ: हजार) से भी ज्यादा लोग लाभान्वित हो चुके हैं,

और काफी लोग अपना इलाज करा कर स्वास्थ हुए हैं और हो भी रहे हैं और कहा की अपना स्वास्थ का चेकअप कराते रहने से समय पर कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है चेकअप कराने में संकोच न करें।डॉ कुमुद अग्रवाल ने कहा कि बहुत से लोगों को अपने स्वास्थ संबंधित बीमारियों की जानकारी नहीं रहती है और बिना चेकअप कराएं अपने मन से या मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खा लेते हैं,जो कि आगे जाकर काफी नुकसान दे सकता है,बीमारी होने पर डॉक्टर के परामर्श एवं चेकअप कराकर ही दवा लें,उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल,सहसचिव संजय चौधरी व अनामिका भारती ने कहा की प्रत्येक सप्ताह इस स्वास्थ्य शिविर में लोग अपना और अपनेजनों का स्वास्थ चेकअप करा कर बीमारी की जानकारी प्राप्त कर इलाज करवा रहे हैं,यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर निरंतर प्रत्येक रविवार को सुबह एक घंटे के लिए लगाई जाती हैं।

पैथोलॉजी के राजीव यादव भी सेवा में समय दे रहे हैं आज शिविर में-जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ,डॉ कुमुद अग्रवाल,अवधेश मित्तल,संजय चौधरी,अनामिका भारती,राजीव यादव,सत्यम सर्राफ,उषा देवी,अंजलि सर्राफ,भुनेश्वर सिंह,शकुंतला देवी,पद्मलोचन लाल अग्रवाल, लक्ष्मीकांत प्रसाद,जितेंद्र प्रसाद,तपेश्वर अग्रवाल,रामदेव भारती,रामचंद्र गिरी,मीना देवी,रमेश सिंघल,वीरेंद्र साहू,सुबोध महतो,रमेश महतो,शशि प्रकाश तिवारी,डोमन चंद्र कर्मकार,रुपेश चौधरी,सचित सिंह,अजय कुमार,गुंजन देवी,रमेश शर्मा,पीयूष कुमार,सोनी देवी,प्रदीप खत्री,अनीता देवी,बीना देवी,रमेश प्रसाद,शांति देवी,प्रभु दयाल साहू,अशोक साहू,विकास कुमार,सुरेंद्र साहू,महेश कास्यंकार,किशोर अग्रवाल,उदय कसेरा आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular