spot_img
Homeखेलजीटीपीएस में 10 दिवसीय वार्षिक खेल शुरू,पहले दिन एकता हाउस का रहा...

जीटीपीएस में 10 दिवसीय वार्षिक खेल शुरू,पहले दिन एकता हाउस का रहा दबदबा।

अनामिका भारती।लोहरदगा: ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल लोहरदगा में 10 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई। प्रथम दिन कबड्डी एवं खो-खो खेल का आयोजन हुआ जिसमें कबड्डी बालक जूनियर ग्रुप में विनर एकता हाउस एवं रनर प्रगति हाउस बना।

इसी प्रकार गर्ल्स जूनियर ग्रुप में विनर एकता हाउस एवं रनर विवेक हाउस को प्राप्त हुआ जबकि खो- खो गर्ल्स ग्रुप में विनर एकता हाउस एवं रनर विवेक हाउस एवं बालक ग्रुप में विनर प्रगति हाउस और रनर का खिताब जीतने में विवेक हाउस कामयाब रहा। विद्यालय के प्राचार्य एस के झा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेलखुद- कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के खेलकूद प्रमुख एस सुजाउद्दीन राजा एवं अरुण कुमार बडाईक का सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular