spot_img
Homeखेलओलम्पियाड में पीएमश्री रा. उत्क्र. उच्च विद्यालय जिंगी के दो छात्र सफल।

ओलम्पियाड में पीएमश्री रा. उत्क्र. उच्च विद्यालय जिंगी के दो छात्र सफल।

अनामिका भारती।लोहरदगा/ कुड़ू:प्रखंड क्षेत्र अवस्थित पीएमश्री रा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी के दो छात्र ओलम्पियाड 2024 की प्रथम चरण की परीक्षा में सफल घोषित हुए हैं। विद्यालय के प्रभारी प्रधीनाध्यापक अलीरजा अंसारी ने बताया कि कक्षा आठवीं के छात्र आमिर जिशान पिता- मकसूद आलम ने साईंस विषय में तथा कक्षा नौवीं की छात्रा नेहा कुमारी पिता-उपेन्द्र साहू ने साईंस और शोसल साईंस विषय में सफलता प्राप्त की है।

उन्होंने दोनों छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने समस्त विद्यालय परिवार को इस उपलब्धि पर बधाई दी है और सफलता का श्रेय विद्यालय के सभी शिक्षकों की कड़ी मेहनत को दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular