spot_img
Homeप्रदेशराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ समारोह कल।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ समारोह कल।

ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में होगा सामूहिक आयोजन ।

अनामिका भारती।लोहरदगा/भंडरा: राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ समारोह पूर्वक ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में सामूहिक रूप से मनाई जाएगी।इस आयोजन में विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदू धार्मिक संगठन सहभागी बने हैं ।कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक की गई थी ।बैठक के अनुसार कार्यक्रम 11 जनवरी को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक पूजा, हनुमान चालीसा पाठ ,सुंदरकांड पाठ, सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।

11 बजे से सभी हिंदू संगठनों का सामूहिक रूप से शोभायात्रा नगर भ्रमण करेगी।इसके पश्चात 2 बजे से आयोजन स्थल पर भंडारा, सामाजिक समरसता कार्यक्रम होगी. 3 बजे से अतिथी संतों के द्वारा आशीर्वचन होगा।संध्या 6 बजे से दीपोत्सव मनाया जाएगा।इस क्रम में हिंदू धार्मिक संगठनों के द्वारा आह्वान किया गया है कि संध्या के समय सभी लोग अपने-अपने घरों में दीपोत्सव मनाते हुए दीप प्रज्वलित करें।मंदिर एवं धार्मिक स्थलों पर सामूहिक रूप से दीपोत्सव मनाया जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular