आकाश कुमार चंदवा प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बोदा पंचायत अंतर्गत औराही, चिरो से रविवार पांच जनवरी से खुशबु कुमारी (5) घर से लापता है। बच्ची के पिता त्रिदेव उरांव (ग्राम चांया, बुढ़मू, रांची) ने चंदवा थाना में आवेदन देकर बच्ची की गुमशुदगी का आवेदन दिया है जिसमे उन्होंने कहा है
कि हमने अपनी बच्ची की देखरेख हेतु अपनी पत्नी की बड़ी बहन अंजलि देवी (औराही, चिरो, चंदवा) को दिया था। अंजलि देवी द्वारा सूचना दिया गया कि मेरी बच्ची घर पर नहीं है, काफी खोजबीन किये लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। बच्ची गुलाबी फ़्रॉक व गुलाबी टोपी पहने हुए है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से बच्ची की खोजबीन करने का आग्रह किया है।