spot_img
Homeमनोरंजनआकर्षण बढ़ा : जमशेदपुर के टाटा जू में हुआ एक नए बाड़ा...

आकर्षण बढ़ा : जमशेदपुर के टाटा जू में हुआ एक नए बाड़ा का उद्घाटन ।

आकाश कुमार झारखंड : जमशेदपुर के टाटा जू में एक नए बाड़ा का उद्घाटन किया गया। यह बाड़ा, काले नीलगाय और हिरण का है। जिसका उद्घाटन टाटा स्टील कॉरपोरेट विभाग के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने किया, मौके कई मुख्य लोग उपस्थित रहें। वहीं उन्होंने यह भी कहा की आने वाले समय में एक, दो और जानवरों के बाड़े का उद्घाटन होना है। नए जानवरों और पक्षियों को लाने का भी प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही एक नए बाघ का जू में आगमन होगा। लोग काफी जू का आंनद ले सकेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular