spot_img
Homeक्राइमकुख्यात मयंक ने चलवाई थी पलामू में गो’ली, बोला- अबकी सूखा फा’यर...

कुख्यात मयंक ने चलवाई थी पलामू में गो’ली, बोला- अबकी सूखा फा’यर नहीं होगा ।

झारखंड : पलामू में NH-39 के फोरलेन निर्माण स्थल पर मंगलवार की शाम गोली चलाने की जिम्मेदारी गैंगस्टर अमन साहू के खसमखास कुख्यात मयंक सिंह ने ली है। वारदात को अंजाम देने के बाद करीब एक घंटे के बाद सड़क बनवा रहे कंपनी के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर को मयंक सिंह का फोन आया था। मंयक सिंह ने फोन कर कहा कि “अमन साहू गैंग का मयंक सिंह बोल रहा हूं। पूरे काम का 2% डिमांड पूरा कर मामला सेट कर लो तब ठीक रहेगा। नहीं तो अबकी बार सूखा फायर नहीं होगा, विकेट गिराऊंगा।”मामले को लेकर प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ने सदर थाना में मयंक सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराया है। दर्ज FIR में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ने बताया कि चुकरु में बन रहे टोल प्लाजा के पास अपराधी बिना नंबर के काले रंग के पल्सर बाइक से आये थे। वे लोग कंपनी के कर्मी को खोज रहे थे। कंपनी का स्टाफ नहीं मिला तो निर्माण स्थल पर खड़े JCB पर सात राउंड फायर कर दिया।इधर, मामले में SDPO मणि भूषण प्रसाद ने कहा कि एक गोली पोलपोल के मजदूर मनीष कुमार के पैर में लगी थी। जख्मी मजदूर का इलाज MMCH में चल रहा है। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मेदिनीनगर की तरफ भाग निकलने में कामयाब रहे थे। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular