spot_img
Homeक्राइमकुख्यात पांडेय गिरोह के शूटरों की डे’ड बॉडी में 17 गोलियां ।

कुख्यात पांडेय गिरोह के शूटरों की डे’ड बॉडी में 17 गोलियां ।

आकाश कुमार पलामू: झारखंड के कुख्यात पांडेय गिरोह के दो शूटरों को 17 गोली मारी गयी थी। भरत पांडेय को 13, जबकि दीपक साव को चार गोली मारी गई थी। भरत को पेट से सीने तक सात से आठ एवं हाथ में तीन से चार गोली लगी थी, जबकि दीपक को गला, सीने एवं पेट मिलाकर चार जगह गोली लगने की पहचान हुई। इस बात का खुलासा दोनों की डेड बॉडी की एक्स-रे रिपोर्ट से हुआ।मंगलवार को पूरे दिन पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गयी, लेकिन हो नहीं पाया। शाम में डेड बॉडी रांची रिम्स भेज दिया गया। बतातें चलें कि पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव में अज्ञात अपराधियों ने रविवार रात 12 बजे अंधाधुंध फायरिंग कर पांडेय गिरोह के दो शूटरों भरत पांडेय एवं दीपक साव की हत्या कर दी थी।

हत्या के 18 घंटे बाद सोमवार शाम 6 बजे दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए MRMCH में लाया गया। मंगलवार शाम 4 बजे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गयी, लेकिन हो नहीं पाया तो बॉडी को रांची रिम्स रेफर करने का निर्णय लिया गया। इससे पहले एक्स-रे के दौरान पता चला कि उन्हें 17 गोली मारी गयी थी। MRMCH में पोस्टमार्टम नहीं होने पर निराश होकर परिजन शव के साथ रांची रिम्स रवाना हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular