अनामिका भारती।लोहरदगा:एचडीएफसी बैंक द्वारा वित्तपोषित समग्र ग्रामीण परियोजना जिसका उद्देश्य गांव कृषि शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण, प्रबंधन और आजीविका के नए संसाधनों को बढ़ावा देना है

यह परियोजना पिछले 3 वर्षों से लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड के 18 गांव में लागू किया गया। इस यात्रा में एचडीएफसी बैंक के वित्तपोषित सहयोग और बाएफ संस्था के द्वारा क्रियान्वन किया गया ।
इस हस्तांतरण समारोह में उपविकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सेन्हा के प्रखंड अधिकारी संग्राम मुर्मू , प्रखण्ड कृषि अधिकारी, एचडीएफसी बैंक के क्षेत्रीय सीएसआर मैनेजर वरुण कुमार और बाएफ संस्था की तरफ से झारखंड राज्य के राज्य प्रमुख धर्मेंद्र कुमार तिवारी,

अनूप कुमार श्रीवास्तव ल, धन्जय कुमार, सोनू ठाकुर, परियोजना प्रबंधक शुभम उत्तम, परियोजना अधिकारी आकाश पात्रा, आलोक कुमार, विकास, प्रवीण आदि मौजूद रहे।
