spot_img
Homeबड़ी खबरेघने कोहरे के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर 60 उड़ानें प्रभावित ।

घने कोहरे के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर 60 उड़ानें प्रभावित ।

कोलकाता: घने कोहरे के चलते कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएससीबीआईए) पर सोमवार को करीब 60 उड़ानें विलम्बित हो गयींं।हवाई अड्डे के निदेशक प्रवात रंजन बेउरिया ने बताया कि सुबह सात बजे से कम दृश्यता प्रक्रिया (एलवीपी) लागू की गयी, जिससे सुबह 7:10 से नौ बजे तक हवाई यातायात पूरी तरह से ठप रहा। इस दौरान लगभग 30 उड़ानें आने और 30 उड़ानें जाने में देरी हुई। कोलकाता आनेवाली पांच उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ दिया गया। हवाई अड्डा अधिकारियों का दावा है कि टर्मिनल में फंसे यात्रियों के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किये गये।सुबह नौ बजे के बाद दृश्यता में सुधार हुआ और दुबई से कोलकाता आने वाली एमिरेट्स की उड़ान (ईके 570) 9:04 बजे पहली लैंडिंग के रूप में दर्ज हुई। सर्दियों में घना कोहरा उड़ान संचालन को प्रभावित करता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular