केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज एक नया ऑनलाइन सिस्टम भारतपोल शुरू किया है। यह सिस्टम सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने बनाया है। इसके जरिए, भारत सरकार विदेश में बैठे वॉन्टेड अपराधियों की धरपकड़ के लिए दूसरे देशों की पुलिस से मदद मांग सकेगी। इस सिस्टम से इंटरपोल को सूचना देना और मदद मांगना आसान हो जाएगा। अमित शाह ने इस नए पोर्टल पर कहा कि भारतपोल हमारे देश की अंतरराष्ट्रीय जांचों को एक नए युग में ले जाएगा। भारतपोल की मदद से तमाम राज्यों की पुलिस, सीबीआई, NIA, ईडी और अन्य तमाम जांच एजेंसियां इसमें शामिल हो जाएंगी।
Our Visitor
0
3
9
0
9
8
Views Today : 70
Total views : 51148