अनामिका भारती।लोहरदगा : लोहरदगा थाना अंचल के 20 वें पुलिस निरीक्षक के रूप में सुधीर प्रसाद साहू ने पदभार ग्रहण किया | ज्ञाताव्य हो की सुधीर प्रसाद साहू पुलिस विभाग में 1994 ई में जॉइनिंग किये थे, लोहरदगा थाना प्रभारी के रूप में 2014 से 2019 तक थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत थे, सुधीर प्रसाद साहू एक तेजतर्रार पुलिस पदाधिकारी माने जाते है और एक स्वच्छ छवि के रूप में अपनी पहचान बनाये है | पुनः लोहरदगा अंचल निरीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण करने पर लोहरदगा वासियों ने हार्दिक बधाई देते हुए उम्मीद जताया है की लोहरदगा में एक अच्छी सोशल पुलिसिंग का कार्य होगा |
Our Visitor
0
3
9
1
0
9
Views Today : 12
Total views : 51161