अनामिका भारती।लोहरदगा:पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान जिला लोहरदगा के तत्वावधान में संस्थान एवं संगठन के 31 वें स्थापना दिवस पर संगठन के पदाधिकारियों, योगशिक्षको एवं कार्यकर्ताओं ने यज्ञ हवन किया।इस अवसर पर जिला प्रभारी एवं मुख्य योग प्रशिक्षक प्रवीण कुमार भारती ने कहा कि पतंजलि का उद्देश्य स्वस्थ, समृद्ध, शिक्षित एवं स्वदेशी से परिपूर्ण भारत के निर्माण का है। योग भारतीय धर्म, संस्कृति एवं सनातन परंपरा का मूल है। स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन एवं स्वच्छ चरित्र रखकर ही व्यक्ति स्वयं का, परिवार का समाज एवं देश का निर्माण कर सकता है। पतंजलि योग आयुर्वेद के साथ साथ राष्ट्र देवो भव का भाव जागृत करता है।आज देश में पतंजलि के लगभग एक करोड़ सदस्यों, कार्यकर्ताओं ने करो योग रहो निरोग की अवधारणा को सत्य और प्रमाणित किया है एवं अर्थ से परमार्थ कर भारत,भारतीयता, भारतीय ब्रांड और ऋषि संस्कृति का झंडा बुलंद किया है।

इससे पूर्व, जिला प्रभारी ने सभी योग प्रशिक्षकों को नियमित रूप से योग कक्षा चलाने एवं गहन प्रशिक्षण हेतु निर्देश दिया एवं निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन कर जिला में योग आयुर्वेद के प्रचार प्रसार की बात कही। राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रशिक्षकों शिवशंकर सिंह ने निरतंर चल रही योग कक्षा को बढाने की बात की। वनवासी कल्याण आश्रम के कृपा प्रसाद सिंह ने कहा कि योग गुरु स्वामी रामदेव ने अपने अखण्ड पुरुषार्थ से देशवासियों में योग आयुर्वेद का अलख जगाकर बहुत बड़ा कार्य किया है। पतंजलि जिला प्रभारी अभय भारती ने उपस्थित सभी जनों से योग आयुर्वेद औषधि जड़ी बूटी के प्रचार प्रसार में अपना योगदान करते हुए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर बल दिया।
इस अवसर पर मुख्यालय हरिद्वार से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे योग प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र भी दिया गया । मौके पर पतंजलि के अनेक कार्यकर्ता, पदाधिकारी व दयानंद साहू, सेन्हा प्रभारी विजय सोनी, राम लखन महतो, रंजीत साहू रविंद्र साहू, वीरेंद्र साहू, प्रिंस कुमार, अमर साहू, सत्यम साहू, मृत्युंजय कुमार समेत कई योगी मौजूद रहे ।