spot_img
Homeलाइफस्टाइलहजरत बाबत दुखन शाह (र.अ.) का चार दिवसीय उर्स मुबारक 23 जनवरी...

हजरत बाबत दुखन शाह (र.अ.) का चार दिवसीय उर्स मुबारक 23 जनवरी से।

25 एवं 26 जनवरी की रात होगा शानदार कोव्वाली मुकाबला।

पहली रात मशहूर टीवी सिंगर्स छोटे चांद कादरी एण्ड पार्टी (मुंबई) और टीवी सिंगर्स वसीम साबरी (सहारनपुर) के बीच होगा कव्वाली का मुकाबला।

अनामिका भारती।लोहरदगा: हजरत बाबत दुखन शाह (र.अ.) का चार दिवसीय सालाना 100वां उर्स मुबारक (डायमंड जुबली) आगामी 23 से 26 जनवरी तक होगी। इस बार 25 एवं 26 जनवरी की रात शानदार कव्वाली मुकाबला प्रोग्राम होगा। दोनों रातें अलग-अलग मशहूर व मारूफ चार कव्वाल तशरिफ ला रहे हैं। पहली रात मशहूर टीवी सिंगर्स छोटे चांद कादरी एण्ड पार्टी (मुंबई) और टीवी सिंगर्स वसीम साबरी (सहारनपुर) के बीच शानदार कव्वाली का मुकाबला होगा। जबकि दूसरी रात यानि 26 जनवरी की रात मुंबई के मशहूर कव्वाल सूफी चांद निजामी ब्रदर्स एवं इंटरनेशनल कव्वाल सूफी ब्रदर्स हमसर ह्यात व अतहर ह्यात की टीम के जरिए शानदार कव्वाली का मुकाबला होगा। उक्त आशय की जानकारी अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रउफ अंसारी व सेक्रेटरी सैयद शाहिद अहमद बेलू ने संयुक्त रूप से दी है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजरत बाबा दुखन शाह (र.अ.) का चार दिवसीय सलाना उर्स 23 जनवरी को सुबह 10:30 बजे परचम कुशाई के साथ शुरू हो जायेगी। 24 जनवरी को केरत व नातिया कलाम का इनामी मुकाबला जामा मस्जिद परिसर में होगी, जबकि 25 जनवरी को अहले सुबह गुसुल व सन्दल के बाद पहली चादरपोशी अंजुमन इस्लामिया के जानिब से पेश की जायगी। तत्‌पश्चात लोहरदगा पुलिस प्रशासन की तरफ से हजरत बाबा दुखन शाह (र.अ.) को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायगा। साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से चादरपोशी भी की जायगी। 25 जनवरी व 26 जनवरी को दोपहर में लंगरख्वानी का भी एहतमाम किया जायगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular