अनामिका भारती।लोहरदगा/भंडरा: जिले के भंडरा प्रखंड क्षेत्र के अकाशी गांव में तामीर ए मस्जिद की रखी गई नींव। मस्जिद के इमाम जनाब कारी व हाफिज कुतुबुद्दीन अंसारी साहब ने कुरान की आयत पढ़ कर की तामीर ए मस्जिद का बुनियाद शुरुआत की।अकाशी गांव में बहुत ही पुराना मस्जिद है और साइज में छोटा है जिसमें नमाजियों को नमाज पढ़ने में दिक्कत होती है इस लिए गांव के लोगों ने निर्णय लिया कि इस मस्जिद को शहीद कर नया सिरे से साइज में बड़ा कर बनाया जाएगा ।जिससे गांव और अगल बगल के गांवों के लोगों को भी नमाज पढ़ने में दिक्कत नहीं होगी।
इमाम जनाब कारी कुतुबुद्दीन साहब ने कहा कि मस्जिद बन जाने से इस गांव के और क्षेत्र के गांवों के नमाजी इस मस्जिद में आराम से नमाज पढ़ सकते हैं। तामीर ए मस्जिद के नींव खोदाई के दौरान गांव एवं दूसरे गांवों के लोगों ने की शिरकत सदर सफरुल्लाह अंसारी, नबीउल्लाह अंसारी, अफरोज अंसारी, खुर्शीद अंसारी, मुबारक अंसारी, नबीउल्लाह अंसारी, अजीम अंसारी, डॉ वसीम वारी इत्यादि लोगों ने शिरकत की।