अनामिका भारती। लोहरदगा:शनिवार को जय श्रीराम समिति के द्वारा तीन मरीजों को ब्लड दिया गया। जानकारी स्वरूप नगर क्षेत्र के महादेव टोली निवासी अरविंद महतो की पत्नी ममता देवी,सदर प्रखंड के हरमू पंचायत निवासी माड़ो उरांव के पुत्र श्रीकांत उरांव, कुडू प्रखंड के रामकेश्वर साहू के पुत्र मनोज साहू समेत तीनों मरीज सदर अस्पताल में इलाजरत थे डॉक्टर ने खून की कमी बताई, परिवार के लोग काफी परेशान जय श्री राम समिति से संपर्क किया।
समिति ने तत्काल पहल करते हुए समिति सदस्य सूरज मिश्रा, नवीन कुमार एवं रितेश उरांव ने एक-एक यूनिट ब्लड देकर पीड़ित की जान बचाई l जिला महामंत्री प्रदीप साहू ने कहा रग रग में सेवा की भावना लिए बैठा हूं खुद जागता हूं और लोगो को जागता हूं थोड़े से प्रयास से कई घरों के आंगन जगमगाते है। जीवन राज मेहता ने कहा दो बूंद काफी है जीवन के लिए, सिर्फ लेने की इच्छा रखने वाले डोनेट कर दूसरों की जान बचाने में भूमिका निभाएं पीड़ित के लिए संजीवनी की काम करेगी l मौके पर जिला महामंत्री प्रदीप साहू, जीवन राज मेहता, सबीता देवी, रोहन नाइक आदि लोग मौजूद थे।