अनामिका भारती।लोहरदगा:मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहरदगा में 11वीं व 12वीं विज्ञान और कला के भैया बहनों का त्रैमासिक परीक्षा परिणाम एवं अभिभावक गोष्ठी आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं के मूल्यांकन पर तथा उज्ज्वल भविष्य को बेहतर बनाने के लिए अभिभावको से चर्चा की गई और योजनाएं बनाई गई |
साथ ही बच्चों के शैक्षणिक तथा सह-शैक्षणिक विकास एवं घर और महाविद्यालय में उनके क्रियाकलाप को लेकर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह, प्रीति कुमारी, रश्मि साहू,यशोदा कुमारी, रेणु कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी, सनोज कुमार साहू, नीतू कुमारी, सत्यम सतलज ,आरती भगत सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं , अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे|