spot_img
Homeप्रदेशमुख्य सचिव अलका तिवारी ने सचिव अविराम इंद्रजीत भारती को दी शुभकामनाएं...

मुख्य सचिव अलका तिवारी ने सचिव अविराम इंद्रजीत भारती को दी शुभकामनाएं कहा,आदिवासी बहुल क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बढ़ाना प्रसंशनीय।

अनामिका भारती।लोहरदगा/कुडू:अविराम ग्रामीण विकास स्वयं सेवी संस्थान के सचिव इंद्रजीत कुमार द्वारा मुख्य सचिव अलका तिवारी से शिष्टाचार भेंट की गई।ज्ञात हो कि अविराम द्वारा गुमला और लोहरदगा जिलों में अपने उपायुक्त कार्यकाल में कार्य का अवलोकन किया जा चुका है जो कि संतोष प्रद रहा है। 1988 बैच की झारखंड कैडर की सीनियर आई ए एस अधिकारी जो रसायन और उर्वरक मंत्रालय,अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार,जनजाति आयोग की सचिव आदि पदों पर रह चुकी वरिष्ठ अधिकारी अलका तिवारी के साथ अविराम के सचिव इंद्रजीत भारती ने बताया कार्य बहुत ऊर्जा पूर्ण और सकारात्मक रहा है सदैव क्षेत्र के विकास और कुछ नया करने की मैम द्वारा प्रेरणा दी जाती रही है । आगामी 11 और 12 जनवरी को अविराम में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार के लिए मुख्य सचिव अलका तिवारी द्वारा इंद्रजीत भारती को बधाई और शुभकामनाये दी गई और संस्थान द्वारा आदिवासी बहुल क्षेत्र में शिक्षा की दिशा में बीएड , डी एल एड,नर्सिंग,फार्मेसी और स्कूल समेत भावी योजनाओं आदि पर किए जाने वाले प्रयासों से अवगत होकर प्रसन्नता व्यक्त की गई साथ ही अविराम के मत्स्य पालन,बागवानी आदि कार्यों की प्रगति जानी गई और शीघ्र ही इन कार्यों का अवलोकन स्वयं आकर करने की बात कही गई,सभी छात्र छात्राओं को निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा और समस्त टीम को उनके अच्छे कार्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

RELATED ARTICLES

Most Popular