spot_img
Homeघटनाआठ दिन पहले निकला युवक अब तक नहीं लौटा घर।

आठ दिन पहले निकला युवक अब तक नहीं लौटा घर।

अनामिका भारती लोहरदगा पटराटोली निवासी अरविंद साहू पिता स्वर्गीय बंशी साहू के पुत्र उम्र करीब 32 वर्ष लंबाई 5 फीट दिन रविवार 28 /12/ 2024 सुबह 6 बजे अपने घर से ये कहके निकला कि अपने पैट्रिक गांव जरियों जा रहे है अपने घर दूसरा दिन लौट आएंगे पर अभी तक उनके परिजन के अनुसार ओ अपने पैतृक आवास पे नहीं पहुंचे है ।

और न ही अब तक लोहरदगा पटराटोली अपने बीवी बच्चो के पास आए है । आठ दिन बीत जाने के बाद कही पता नहीं चल रहा है ।इनके बीवी बच्चो का रो रोके बुरा हाल है । जिन किसी सज्जन को यह दिखे या आसपास तो कृपया कर इस नंबर पर सूचना उपलब्ध कराएं मानवता के नाते। 🙏🙏🙏 96316 77301 ,

RELATED ARTICLES

Most Popular