आकाश कुमार लातेहार चंदवा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (माकपा) का टोरी जंक्शन की रेलवे क्रॉसिंग के समीप 04 जनवरी 2025 को होने वाले कफन सत्याग्रह की तैयारी पूरी कर ली गई, कहा कि रेलवे क्रॉसिंग के जाम की समस्या एनएच विभाग, रेलवे विभाग और सरकार को दिखाई नहीं दे रही है उन्हें शिर्फ राजस्व की चिंता है,

आवागमन में लोगों कि हो रही परेशानी दिखती तो आज फ्लाई ओवरब्रिज का कार्य चालू होकर फायनल हो जाता वहीं फुट ब्रिज का कार्य नौ महीने होकर बंद नहीं होता यह कार्य भी अबतक पूर्ण हो जाता, यहां यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है,

शहर से स्टेशन और स्टेशन से शहर आने जाने के लिए कोई रास्ता ही नहीं है, टोरी से भाया लोहरदगा होते रांची जाने के लिए संध्या में कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं है, न अंडरब्रिज पास है नाही फुट ब्रिज है, इस जंक्शन में कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव तक नहीं है।