अनामिका भारती।लोहरदगा:लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत को पांच राज्य झारखंड ,छत्तीसगढ़ ,बिहार, उड़ीसा और बंगाल का कांग्रेस संसदीय दल सीपीपी का राज्य कमेटी केसंयोजक बनाया गया है यह जानकारी डॉक्टर अमर सिंह कांग्रेस संसदीय दल के सचिव ने पत्र के माध्यम से दिए ।इसी प्रकार एंटोएंटनी को दो, जोधीमणी को दो, जीसी चंद्रशेखर को एक ,डॉक्टर मल्लू रवि एक ,परिणीति शिंदे दो, विजेंद्र ओला को दो, वरुण चौधरी को एक, गुरजीत सिंह को तीन, इमरान मसूद को दो और रकीबुल हुसैन को चार राज्यों का संयोजक बनाया गया है। संसद सत्र में सुखदेव भगत के बेहतर कार्यों को देखते हुए सिर्फ सुखदेव भगत को पांच राज्यों का संयोजक बनाया गया है ।सांसद सुखदेव भगत पांच राज्यों के सांसदों के साथ समन्वय स्थापित कर इन राज्यों में सांसदों के माध्यम से संगठन की मजबूती प्रदान करने, कांग्रेस संसदीय दल के कार्यों को बेहतर ढंग से चलाने एवं संसद में सांसद संसदीय कार्य प्रणाली के अनुसार कार्य करे उसके लिए प्रेरित करेंगे।
Our Visitor
0
3
9
1
5
4
Views Today : 76
Total views : 51225