spot_img
Homeकारोबारहरमू रोड स्थित आस्तिक हार्डवेयर स्टोर का हुआ भव्य उद्घाटन।

हरमू रोड स्थित आस्तिक हार्डवेयर स्टोर का हुआ भव्य उद्घाटन।

स्वतंत्र व्यवसाय स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के साथ सामाजिक विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं:अभिनव सिद्धार्थ।

अनामिका भारती।लोहदरगा: जिले के हरमू रोड में “आस्तिक हार्डवेयर स्टोर” का भव्य उद्घाटन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिनव सिद्धार्थ भगत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उद्घाटन से पहले पारंपरिक प्रार्थना सह पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, जिसमें अतिथिगण समेत समाज के अगुआ और जिले के गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।

उसके पश्चात सभी लोगो के साथ मिलकर अभिनव सिद्धार्थ भगत के द्वारा फीता काट दुकान का उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर अभिनव सिद्धार्थ भगत ने बतलाया कि स्वतंत्र एवम नए व्यवसाय न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करते हैं, बल्कि सामाजिक विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं। यह हार्डवेयर स्टोर लोहदरगा के शहर क्षेत्र से सटे हुए हरमू पंचायत और समीप के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की एक नई दिशा तय करेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा। छोटे व्यवसाय जैसे यह स्टार्टअप, आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।उन्होंने आगे कहा कि ऐसे प्रयासों से न केवल स्थानीय निवासियों को रोज़गार मिलेगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलेगी।

उन्होंने स्टोर के मालिक और टीम को उनके इस प्रयास के लिए बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।आस्तिक हार्डवेयर स्टोर के मालिक शिवचरण उरांव ने कहा कि अब स्थानीय निवासियों को किफायती और गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। यह स्टोर क्षेत्र में विकास और आत्मनिर्भरता के नए आयाम स्थापित करेगा।मौके पर राजी पढ़हासरना प्रार्थना सभा के जिलाध्यक्ष सोमदेव उरांव, जिलासचिव सुकेंद्र उरांव,सुधीर उरांव, नीलम उरांव,सुगी उरांव रामदास उरांव, लच्छू उरांव, मनोज उरांव, आशीष कुजूर, मंगरा उरांव, अमित मिंज एवं समाज के अगुवा गण समेत भारी संख्या में स्थानीय अतिथिगण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular