अनामिका भारती।लोहरदगा:नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट “इंडिया” के नए सत्र के चुनाव में दीपक मुखर्जी को निर्विरोध राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने जाने को लेकर लोहरदगा जिला सेवा भारती, जिला मारवाड़ी सम्मेलन, झारखंड ट्रक ओनर्स एसोसिएशन लोहरदगा-गुमला-लातेहार ने बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी।जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि बड़े भाई दीपक मुखर्जी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी है

इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।इनकी लोकप्रियता,दूरदर्शिता और निस्वार्थ भाव ही है कि इन्हें दोबारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद के लिए रखा गया,उनके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने से झारखंड के साथ-साथ लोहरदगा जिला का भी नाम रोशन हुआ है, उन्हें बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, झारखंड ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह,शिव प्रसाद राजगढ़िया,डॉ कुमुद अग्रवाल, पवन पोद्दार,सीताराम सराफ,ड मृत्युंजय कुमार,किशोर बंका,राकेश शर्मा,राम प्रकाश मोदी,पवन सर्राफ,जयप्रकाश शर्मा,अवधेश मित्तल,संजय चौधरी,निखिल सर्राफ,शुभम शर्मा,निशांत सर्राफ,मनीष राजगढ़िया,विमल बंका,कन्हैया राजगढ़िया,अनामिका भारती,अंजलि सर्राफ,नीरज कुमार साहू,सुबोध महतो,परमानंद कुमार,आनंद केसरी,शशि भूषण,सत्यम सर्राफ,अजय अग्रवाल,मो कैश,अतुल सर्राफ,राजीव यादव आदि हैं।