spot_img
Homeकारोबारअगर ट्रक को जबरदस्ती बँद कराया गया तो हम सभी सड़कों पर...

अगर ट्रक को जबरदस्ती बँद कराया गया तो हम सभी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे :एसोसिएशन।

अनामिका भारती।लोहरदगा:लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन ,विमरला का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को एसोसिएशन के संरक्षक सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू जी से मिला ,सर्वप्रथम पुष्पगुच्छ देते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने धीरज प्रसाद साहू को उनकी पार्टी की जीत के लिए बधाई दी।इस दौरान एसोसिएशन ने संरक्षक महोदय को बताया कि विमरला में हम ट्रक मालिको के ट्रक ठीक एवँ सुचारू चल रहे हैं

किंतु कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए ट्रक मालिकों को डराने एवं धमकाने का प्रयास कर रहे हैं और ट्रक बंद कराकर अपनी स्वार्थ पूर्ति में लगे हुए हैं,इस पर एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारियों ने कहा कि हम किसी कीमत पर भी ट्रक बंद नहीं करेंगे क्योंकि जो आंदोलन कर रहे हैं वह अपना आंदोलन करें उनकी मांग ट्रक मालिकों से नहीं है उनकी मांग कंपनी से वह कंपनी से अपना जाने ,लेकिन अगर ट्रक को जबरदस्ती बँद कराया गया तो हम सभी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे और एसोसिएशन ने पूर्व राज्यसभा सांसद को यह भी बताया कि झारखंड सरकार के द्वारा गलत तरीके से 15 वर्षों से पुरानी गाड़ियों का परमिट रोक दिया गया है

एवं जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा माल खाली करने का समय सीमा एकदम कम कर दिया गया है जिसके कारण ट्रक मालिक परेशान है, इस पर संरक्षक महोदय ने कहा की मैं सरकार के आला अधिकारियों एवँ मंत्री से बात करूंगा और दो दिनों के अंदर आप लोगों के साथ पुनः बैठक करूंगा और कंपनी को भी मैं कह दे रहा हूं कि किसी तरह से ट्रक मालिकों को परेशानी ना हो और अगर कोई गलत तरीके से गलत व्यवहार करके ट्रकों को बंद करता है तो आप लोग भी सड़क पर उतारिए प्रशासन की मदद लीजिए हम आपके साथ हैं। एसोसिएशन ने सीधा कहा है कि आंदोलन कोई करें उससे हमें कोई फर्क नहीं है लेकिन ट्रक को अगर जबरदस्ती बंद करने का प्रयास किया गया तो हम सब प्रशासनिक सहयोग लेते हुए सड़क पर उतरेंगे और दूसरी ओर अनर्गल बयान बाजी ना करें और दलाल जैसे शब्दों का जो प्रयोग कर रहे हैं उनको यह पता नहीं है कि एसोसिएशन कंपनी के खिलाफ सबसे ज्यादा आंदोलन करते रहा है और कर रही है, उनके बीच खुद दलाल लोग मौजूद हैं जो कंपनी से महीने मे लाखों रुपए कमा रहे हैं। इस प्रतिनिधि मंडल में लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह, सहसचिव बरज सिंह ,मोहम्मद गुड्डू ,मोहम्मद बबलू ,राजेश शर्मा, झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन विमरला के सचिव रहमान अंसारी, उपाध्यक्ष अजमल कुरैशी, सह सचिव संजय साव,प्रेम ऊराँव ,प्रकाश उरांव ,मनोज उरांव, शंकर उरांव ,लैला, शशिकांत दास सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular