spot_img
Homeमनोरंजनकेचकी संगमतट कोयल नदी पर पर्यटको‌ से हुआ गुलजार।

केचकी संगमतट कोयल नदी पर पर्यटको‌ से हुआ गुलजार।

अख़्तर बेतला /लातेहार /बेतला नेशनल पार्क के नजदिक केचकी संगमतट कोयल नदी तट पर 25.दिसम्बर को लेकर पर्यटकों से गुलजार दिखा । केचकी कोयल नदी औरंगानदी बेतला पलामू किला सुगाबांध मिरचाईया फांल तत्तापानी मंडल डैम इन सभी जगहों पर पर्यटको भीड़ देखा गया ।

वहीं बेतला और केचकी में आए पर्यटक ने बताया की केचकी संगमतट और बेतला इन सभी जगहों पर बहुत सुंदर दृश्य है इसलिए हमलोग पुरे परिवार के साथ पिकनिक हर वर्ष मनाने आते हैं

साथ ही झारखंड के सभी जगहों से शिक्षण संस्थाओं के साथ साथ छात्र छात्राएं भ्रमण के लिए केचकी बेतला पलामू किला सुंगाबांध इन सभी जगहों पर देखा गया । वहीं सुरक्षा को लेकर बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने दल-बल के साथ सभी पिकनिक स्पोट पर पुलिस का तैयानत कर खुद निगरानी कर रहे हैं । और बेतला और केचकी में वन विभाग के वनरक्षि के साथ साथ इको विकास के टीम सुरक्षा मे कर रहे सहयोग ।

RELATED ARTICLES

Most Popular