अख़्तर बेतला /लातेहार/ बरवाडीह थाना क्षेत्र के बेतला पंचायत के तुरीटोला के रहने वाला 35मजदुर धान काटने को लेकर ठिकेदार अनील यादव पिता सुर्यदय यादव मुना यादव पिंटु यादव मलू यादव राना यादव पता औरंगाबाद लापुरा बिहार के घर महिला पुरूष धान काटने को ले मजदुर गया था लेकिन एक माह काम कराने के बाद सभी महिला और पुरूष मजदुर को मजदूरी के पैसा के बदले में एक व्यक्ति पर 4. किवंटल चावल दिहाड़ी मजदूरी बना , लेकिन ठिकेदार अनील यादव और पिटु यादव के द्वारा 12. बारह मजदुर को दो -दो किवंटल चावल देकर घर जाने को लेकर बोला फिर बीस मजदुर को अनील यादव ने धान काटने एवज में कोई मजदुरी नहीं दिया मजदुरी के जगह गाली गलौज और दुर्व्यवहार महिलाओं के साथ करते हुए कहा की तुमलोग अब घर भाग जाओ कोई पैसा नहीं देंगें पांच दिन तक मजदुर मजदुरी लेने को लेकर इंतजार किया लेकिन ठिकेदार किसी तरह पैसा देने से इंकार कर दिया ।
साथ ही सभी महिला पुरूष का मोबाइल फोन लुटकर कब्जे में पांच दिन तक रखा और प्रताडित करते रहा अनील यादव मलू यादव पिंकु यादव राना यादव । *घर आने के लिए 20 किलो मीटर एक शाल के बच्चा लेकर रात को ही जान बचाकर निकल पड़े औरंगाबाद बस डिपो घर आने के लिए पैसा के अभाव में महिला और पुरुष ट्रक पकड़कर आए पलामू और बेतला घर पहुंचते ही फुट फुट कर रोड़े पड़े पत्रकार के समक्ष ।* घर आए बीना पैसा का मजदुर से जब पत्रकार के टीम मिला तो फुट फुटकर रोने लगा महिला -पुरूष इन मजदुर का बकाया है मजदुरी,मंदु देवी संदीप कुमार पुर्णिमा कुमार बुधनी देवी दिनेश तुरी कंचन कुमारी राधा देवी मिरा देवी विकास कुमार धानों देवी शांति देवी लालो देवी आरती देवी मंगरी देवी सुरेन्द्र भुईयां सुकन भुईयां कामेवर तुरी संतोष तुरी लिलावती देवी रमेश भुईयां पुनम कुमारी छोटी कुमारी बादल कुमार बसंती देवी टोटल 35 मजदुर में 12. मजदुर का आधा मजदुरी देकर ठिकेदार भागाने का किया काम ।