spot_img
Homeलाइफस्टाइलसेवा भारती जिलाध्यक्ष ने झारखंड-बिहार क्षेत्र के सेवा प्रमुख एवं झारखंड प्रांतीय...

सेवा भारती जिलाध्यक्ष ने झारखंड-बिहार क्षेत्र के सेवा प्रमुख एवं झारखंड प्रांतीय संघ संचालक को किया सम्मानित।

अनामिका भारती।लोहरदगा:बुधवार को सेवा भारती के द्वारा जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ के आवासीय परिसर पर झारखंड-बिहार क्षेत्र के सेवा प्रमुख त्रिवेणी जी एवं झारखंड प्रांतीय संघ संचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल जी को अंग वस्त्र देखकर स्वागत किया गया,जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने सेवा प्रमुख त्रिवेणी जी को श्रीमद्भागवत गीता की पुस्तिका देकर सम्मानित किया एवं एक शिष्टाचार विचार गोष्ठी की गई,जिसमें की जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ,डॉ कुमुद अग्रवाल,उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल,सचिव जयप्रकाश शर्मा,सहसचिव संजय चौधरी, सहकोषाध्यक्ष नीरज साहू,अतुल सर्राफ आदि उपस्थित थे,जिला अध्यक्ष ने लोहरदगा जिला पर हो रहे समाज सेवा की विस्तृत जानकारी दी और कहा की असहायों एवं गरीबो की सेवा करने के लिए हम सभी हर संभव प्रयास करते रहते हैं,

और आगे भी ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने के लिए अग्रसर रहेंगे,अवधेश मित्तल एवं जयप्रकाश शर्मा ने भी सेवा भारती के द्वारा चल रहे साफ सफाई एवं स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी,त्रिवेणी जी ने कहा कि हमारा तो जीवन लोगों का सेवा के लिए ही है और हम हर जगह जाकर लोगों से मुलाकात कर सेवा संबंधित प्रेरणा देते हैं

जिससे कि लोगों के बीच आपस में विश्वास कायम रह सके, और कहा कि एक साथ मिलकर कोई भी कार्य करने से ताकत दुगने से भी ज्यादा हो जाती है, सच्चिदानंद लाल अग्रवाल जी ने भी कई विषयों पर अपना मार्गदर्शन दिए, इसके उपरांत चुन्नीलाल स्कूल के समीप त्रिवेणी जी के हाथों से काफी जरूरतमंद महिला सरिता देवी को कंबल दिलाया गया और आगे भी घूम-घूम कर असहायों के बीच जाकर कुछ कंबल और गर्म टोपी भी बांटी जाएगी। इस गोष्ठी में बाहर से आए त्रिवेणी जी,सच्चिदानंद लाल अग्रवाल,जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ,डॉ कुमुद अग्रवाल,अवधेश मित्तल,जयप्रकाश शर्मा,संजय चौधरी,नीरज कुमार साहू,अतुल सर्राफ,पायल अग्रवाल,अंजलि सर्राफ आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular