अनामिका भारती।लोहरदगा:लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन विमरला का एक प्रतिनिधिमंडल लोहरदगा जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) सुधीर प्रकाश एवं मोटर यान निरीक्षक (एमवीआई) गौतम कुमार से मिला एवं मांग पत्र सौँपा ,मांग पत्र सौंपते हुए एसोसिएशन ने यह कहा है

कि प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार रांची के द्वारा 15 वर्षों से पुराने व्यावसायिक वाहनों को रोड परमिट नहीं दिया जा रहा है जबकि उन्हें वाहनों से रोड टैक्स वसूला जा रहा है और परमिट रोके जाने का स्पष्ट कारण नहीं बताया जा रहा इसलिए एसोसिएशन ने जिला परिवहन पदाधिकारी से आग्रह किया है कि किस कारण से परमिट रोके गए हैं हमें अवगत कराया जाए क्योंकि लोहरदगा गुमला लातेहार गरीब आदिवासी बहुत क्षेत्र है और ट्रक यहां की लाइफ लाइन है और यहां की व्यवसाय की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है और एक ओर परिवहन विभाग परमिट नहीं दे रहा है और दूसरी ओर विभाग कंपनी को दबाव डालकर गरीब मालिकों को तंग करा रहा है और एक ओर परमिट नहीं दे रहे हैं
और कहा जा रहा है की पुरानी गाड़ियों का री रजिस्ट्रेशन कराईए, जबकि लोहरदगा में री रजिस्ट्रेशन भी पुराने व्यावसायिक वाहनों का नहीं किया जा रहा है और उन्ही वाहनों को रोक कर फाइन भी लिया जा रहा है, क्या यह न्याय संगत है ?इसलिए एसोसिएशन ने अधिकारियों से मांग की है कि नियमानुसार शीघ्र परमिट निर्गत करने की कृपा करें ,परमिट नहीं मिलने की स्थिति में जोरदार आंदोलन की शुरुआत की जाएगी एवं न्यायालय की शरण में भी जाया जाएगा. आज के इस प्रतिनिधि मंडल में लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह, उपाध्यक्ष अभय सिंह ,मोहम्मद गुड्डू ,मोहम्मद बबलू, आफताब आलम गुड्डू राजेश शर्मा एवं झारखंड ट्रक ओनर एसोसिएशन विमरला के सचिव रहमान अंसारी सहसचिव अजमल कुरैशी नीरज कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।