spot_img
Homeराजनितिगृह मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने समाहरणालय...

गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने समाहरणालय मैदान में किया प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन।

अनामिका भारती।लोहरदगा:मंगलवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की इस्तीफा की मांग को लेकर समाहरणालय स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा करते हुए लोहरदगा समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखैर भगत ने किया एवं उपस्थित कांग्रेसजनों ने केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह का पुरजोर विरोध करते हुए नारेबाजी किया ।‌ तत्पश्चात अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन उपायुक्त लोहरदगा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भेजा गया।

धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुखैर भगत ने कहा कि बीजेपी आरएसएस के जीन में ही अंबेडकर का अपमान भाजपा नेता करते हैं दलितों आदिवासियों अल्पसंख्यको एवं पिछड़ों से घृणा और नफरत। अमित शाह ने लोकतंत्र के मंदिर में बाबा साहब को जिस तरह अपमानित किया वह एक कुंठा और व्देष से भरे मानसिकता वाला व्यक्ति ही कर सकता है। गृह मंत्री जैसे पद पर विराजमान व्यक्ति द्वारा संविधान निर्माता का सरे आम अपमान करना बताता है कि भाजपा के नेताओं में दलितों के प्रति कितनी नफरत और घृणा भरी है दरअसल अमित शाह ने बाबा साहब का नहीं बल्कि देश के करोड़ों दलितों शोषितो वंचितों को अपमानित किया है।

उन्होंने हर उस आदमी को अपमानित और जलील करने की कोशिश की है जो न्याय, लोकतंत्र और संविधान में विश्वास रखता है लेकिन इस देश के करोड़ों व्यक्तियों को यह याद रखना पड़ेगा की अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करना बीजेपी आरएसएस की परंपरा का हिस्सा है संघ की शाखाओं में यही तो सिखाया जाता है गरीबों दलितों आदिवासियों पर अत्याचार करना यह लोग अपना अधिकार समझते हैं। अब देश के दलित शोषितों और आदिवासियों को यह सोचना पड़ेगा की वह उन्हें अधिकार और न्याय दिलाने वाले बाबा साहेब के साथ है या वोट बैंक के तौर पर उपयोग करने वाले मनुवादी विचारधारा भाजपा आरएसएस के साथ है। इस अवसर पर प्रदेश प्रतिनिधि नेसार अहमद ने कहा कि सत्ता का अहंकार बीजेपी के सिर चढ़कर बोल रहा है

अमित शाह बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने के बाद माफी तक नहीं मांगते बल्कि इस मुद्दे से देश का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी धक्का देने वाले मुद्दे को जानबूझकर तूल दे रही है क्योंकि यह लोग देश के लोगों को बेवकूफ समझते हैं लेकिन अमित शाह और उनकी मंडली को याद रखना चाहिए कि इस देश के एससी एसटी ओबीसी और माइनॉरिटी वंचित समाज के लोग अपने भगवान परम पूजनीय बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान को कभी नहीं भूलेंगे देश के इतिहास को कलंकित करने वाली ऐसी घटना संसद में पहले कभी नहीं हुई जब हजारों वर्ष से प्रताड़ित हो रहे करोड़ों दलितों शोषितों और महिलाओं को न्याय दिलाने वाले मसीहा अंबेडकर जी को इस तरह अपमानित किया गया पूरा देश अमित शाह और बीजेपी से आक्रोशित है

और ऐसे में अमित शाह को इस्तीफा देना ही पड़ेगा। कार्यकारी अध्यक्ष शकील अहमद ने कहा कि जो राहुल गांधी किसी से तेज आवाज में बात तक नहीं करते उन राहुल गांधी पर इस नौटंकी बाज पार्टी ने संसद में धक्का और दो बीजेपी सांसदों को गिराने का आरोप लगा दिया और नौटंकी करते हुए इन सांसदों को गंभीर चोट लगने का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती कर दिया और राहुल गांधी पर झूठा केस भी दर्ज कर दिया है कभी अडानी के घोटाले से ध्यान भटकाने के लिए सोरोस का मुद्दा बनाना कभी अमित शाह के हरकतों को छिपाने के लिए ऐसे फिजूल मामले को तूल देना देश की जनता कायदे से समझता है देश के लोग काफी समझदार हैं और बीजेपी के बहकावे में आने वाले नहीं हैं अमित शाह को बाबा साहेब अंबेडकर के पैरों में नाक रगड़कर माफी मांगने ही पड़ेगी और अमित शाह को इस्तीफा देना ही पड़ेगा वरना देश के करोड़ों लोग बीजेपी को कभी माफ नहीं करेंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुखैर भगत, सरकारी अध्यक्ष हाजी शकील अहमद, प्रदेश प्रतिनिधि नेसार अहमद, प्रदेश सचिव जगदीप भगत, महासचिव सलीम अंसारी बड़े, निशीथ जायसवाल, संतोषी उरांव , सदरुल अंसारी, संदीप गुप्ता, प्रदीप विश्वकर्मा ,मुजम्मिल अंसारी, रविंद्र सिंह खरवार ,मुस्ताक अहमद, दीपक महतो, परवेज सिद्दीकी, प्रकाश उरांव, कुणाल अभिषेक, जुगल भगत, युनुस अंसारी, अनीस अहमद, विनोद खरवार, सत्यदेव भगत, शंभू प्रजापति, इनामुल अंसारी ,नेसार खान, राजेश लाल, विजय चौहान, अमृता उरांव, सुशीला देवी, सरिता देवी ,बबीता देवी, स्वाति देवी, मोनिका उरांव, राजू कुरैशी, असलम अंसारी ,जफर इमाम, मुजाहिद अंसारी ,जियाउल अंसारी, आजाद खान, संजय नायक, मीर रिजवान, शेख सादिक, नेहाल अहमद, कमरुल इस्लाम ,सूरज मुंडा, हलीम अंसारी, लखिया देवी, सनाउल्लाह अंसारी, रेहान अख्तर, रंजीत लकड़ा, समीरूद्दीन अंसारी, कंचन देवी, सुमित्रा कुमारी ,अंयाश कुमार, मनीता देवी, सुशीला देवी, पूजा कुमारी,सरस्वती कुमारी, रेखा कुमारी, संगीता देवी, अबू तल्हा अंसारी, नसीम अंसारी समेत सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular